अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस

International Day of Families 15 May 2017

प्रश्न-15 मई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय क्या है?
(a) परिवार, शिक्षा और सतत विकास
(b) परिवार, शिक्षा और कल्याण
(c) परिवार और लोक कल्याण
(d) शिक्षा और सतत विकास
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 मई, 2017 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस’ (International Day of Families) मनाया गया।
  • वर्ष 2017 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) ‘परिवार शिक्षा और कल्याण’ (Families, education and well-being) है।
  • इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बच्चों और युवाओं के लिए बचपन की शिक्षा और आजीवन सीखने के अवसरों को बढ़ावा देने में परिवार की भूमिका के बारे में जागरूकता बढ़ाना तथा ऐसे मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाना है जिनका संबंध परिवार से होता है।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1993 में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव संख्या A/RES/47/237 के द्वारा प्रतिवर्ष 15 मई को ‘अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस’ मनाने की शुरूआत हुई।

संबंधित लिंक
http://www.un.org/en/events/familyday/
https://www.un.org/development/desa/family/international-day-of-families/idf2017.html