मिसाइल ‘स्पाइडर’ का परीक्षण

Spyder surface-to-air missile test fired

प्रश्न-11 मई, 2017 को भारत ने कम दूरी की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल परीक्षणों की शृखंला के तहत कहां पर मार करने में सक्षम मिसाइल ‘स्पाइडर’ का परीक्षण किया?
(a) हवा से हवा में
(b) सतह से सतह में
(c) सतह से हवा में
(d) हवा से सतह में
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 मई, 2017 को भारत ने कम दूरी की त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल परीक्षणों की शृंखला के तहत सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइल ‘स्पाइडर’ का परीक्षण किया गया।
  • इसका परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) के पक्षेपण स्थल 3 से मोबाइल लांचर से किया गया।
  • इसने चालक रहित विमान को लक्षित किया।
  • उल्लेखनीय है कि वायु रक्षा प्रणाली को और मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक हथियार प्रणाली के विभिन्न मापदंडों की पुष्टि करने के लिए यह परीक्षण किया गया।
  • इसका विकास इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (IAS) के सहयोग से ‘राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम द्वारा किया गया है।
  • यह मिसाइल 15 किमी. दूरी तथा 20मी. से 9000 मी. ऊंचाई तक मार करने में सक्षम है।
  • यह भारत में निर्मित सतह से हवा में मार करने वाली ‘आकाश’ मिसाइल से छोटी है।
  • ‘आकाश’ की मारक क्षमता 25 किमी. है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/spyder-surface-to-air-missile-test-fired/1/951712.html
http://www.hindustantimes.com/india-news/spyder-surface-to-air-missile-test-fired/story-vQYdhN692MsDKZ3JsDMPXI.html
http://www.financialexpress.com/india-news/india-test-fires-spyder-surface-to-air-missile-from-odisha-test-range/664547/