अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन

International Civil Aviation Organization
प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में प्रतिनिधित्व हेतु किसे नियुक्त किया?
(a) शेफाली जुनेजा
(b) अराधना जौहरी
(c) विजय लक्ष्मी जोशी
(d) अनीता अग्निहोत्री
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 19 जून, 2019 को भारत सरकार ने शेफाली जुनेजा को अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन मॉन्ट्रियल, कनाडा की परिषद में भारत के प्रतिनिधि हेतु नियुक्त किया है।
  • शेफाली जुनेजा भारतीय राजस्व सेवा (आयकर कैडर) के वर्ष 1992 बैच की अधिकारी हैं, और वर्तमान में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
  • अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन में प्रतिनिधि के रूप में इनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।
  • इनके पहले इस पद पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक शेखर नियुक्त थे, जिन्हें अक्टूबर, 2015 में इस पद पर नियुक्त किया गया था।
  • अन्य संबंधित तथ्य
  • अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है, जो अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा विनियमन और समन्वय का कार्य करती है।
  • इस संगठन की स्थापना वर्ष 1944 में, कन्वेंशन ऑन इंटरनेशनल सिविल एविएशन (शिकागो कन्वेंशन) द्वारा किया गया था।
  • इस संगठन का मुख्यालय मॉन्ट्रियल, कनाडा में स्थित है।
  • इसके वर्तमान प्रमुख फेग लियू हैं।

लेखक-अभिषेक सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indianbureaucracy.com/shefali-juneja-irs-appointed-representative-of-india-in-council-of-icao-montreal-canada/

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/shefali-juneja-appointed-india-s-representative-to-icao-119061901122_1.html

https://www.icao.int/about-icao/Pages/default.aspx