अंतरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव दिवस

प्रश्न-‘अंतरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव दिवस, कब मनाया जाता है?
(a) 22 मार्च
(b) 21 मार्च
(c) 24 मार्च
(d) 20 मार्च
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 मार्च, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय नस्लीय भेदभाव दिवस’ (International Day for the Elimination of Racial Discrimination) मनाया गया।
  • वर्ष 2019 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme)-“Mitigating and countering rising nationalist populism and extreme supremacist ideologies”।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1979 से संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिवर्ष 21 मार्च, 2019 को यह दिवस मनाने की घोषणा की गई।
  • किसी व्यक्ति या समुदाय से उसके जाति, रंग, नस्ल इत्यादि के आधार पर घृणा करना अथवा उसे सामान्य मानवीय अधिकारों से वंचित करना नस्लीय भेदभाव कहलाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.un.org/en/events/racialdiscriminationday/