अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस

प्रश्न-वर्ष 2019 में ‘अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस’ कब मनाया गया?
(a) 24 सितंबर
(b) 21 सितंबर
(c) 28 सितंबर
(d) 20 सितंबर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 21 सितंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय तटीय सफाई दिवस’ (International Coastal Cleanup Day) मनाया गया।
  • यह दिवस प्रतिवर्ष सितंबर, माह के तीसरे शनिवार को मनाया जाता है।
  • इस दिवस का उद्देश्य लोगों को समुद्र तटों को साफ करने, कचरे को हटाने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • गौरतलब है कि महासागर में प्लास्टिक के मलबे के लगभग 5.25 ट्रिलियन (खरब) टुकड़े हैं।
  • उनमें से कुछ को सीधे समुद्र में फेंक दिया गया था, जबकि बाकी तट रेखा से समुद्र में बह गए थे।
  • अमेरिका की ओशियन कंजर्वेंसी और अन्य एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, लगभग 10 लाख लोगों ने समुद्र, नदी और झील के तटों की सफाई की।
  • इस दिवस के अवसर पर भारत में भी मुंबई-चेन्नई और पुरी के समुद्र तटों पर लोगों ने सफाई की।
  • उल्लेखनीय है कि समुद्री जीवन और समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा के लिए समुद्र तटों को साफ रखना आवश्यक है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://oceanconservancy.org/trash-free-seas/international-coastal-cleanup/

https://www.thehindu.com/news/cities/chennai/coastal-cleanup-drive-organised-international-coastal-cleanup-day-us-consulate-general/article29480008.ece

https://nationaldaycalendar.com/international-coastal-cleanup-day-third-saturday-in-september/