अंतरराष्ट्रीय टी-20 प्रारूप में सर्वोच्च टीम स्कोर का नया रिकॉर्ड

प्रश्न-हाल ही में किस टीम ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 प्रारूप में सर्वोच्च टीम स्कोर का नया रिकॉर्ड बनाया?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) अफगानिस्तान
(c) आयरलैंड
(d) वेस्टइंडीज
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2019 को टी-20 शृंखला के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने आयरलैंड के विरुद्ध 3 विकेट पर 278 रन बनाए, जो प्रारूप टी-20 का नया विश्व रिकॉर्ड है।
  • इस प्रारूप में अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ा, जो वर्ष 2016 में उसने पल्लेकल में श्रीलंका के विरुद्ध (3 विकेट पर 263 रन) बनाए थे।
  • अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजाई ने 62 गेंदों का सामना करके नाबाद 162 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौके और रिकॉर्ड 16 छक्के लगाए।
  • जजाई मात्र 10 रन से, ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच के टी-20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक स्कोर 172 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।
  • जाजई ने अपने पार्टनर उस्मान गनी (73 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 236 रन जोड़े जो टी-20 इंटरनेशनल में किसी भी विकेट के लिए नया रिकॉर्ड है।
  • इससे पूर्व एरोन फिंच और डी. आर्ची शार्ट ने वर्ष 2018 में जिम्बाब्वे के विरुद्ध पहले विकेट के लिए 223 रन की साझेदारी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।
  • जजाई ने अपनी पारी में 16 छक्के लगाकर फिंच का इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में साउथम्पटन में 14 छक्के लगाने का भी रिकॉर्ड तोड़ा।
  • जजाई ने अपनी पारी में 140 रन मात्र चौकों और छक्कों से बनाएं और यह भी एक नया विश्व रिकॉर्ड है।
  • इससे पूर्व फिंच ने इंग्लैंड के विरुद्ध खेली गई 156 रनों की पारी में 128 रन चौकों और छक्कों से बनाए थे।
  • अफगानिस्तान की पारी में कुल 22 छक्के लगे और यह भी अंतरराष्ट्रीय टी-20 में नया विश्व रिकॉर्ड है।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और भारत (दोनों 21 छक्के) के नाम पर था।

लेखक-बृजेश रावत

संबंधित लिंक भी देखें…
http://stats.espncricinfo.com/ci/content/records/283218.html
https://www.icc-cricket.com/news/1062622
https://sportstar.thehindu.com/cricket/zazai-and-afghanistan-smash-records-in-thumping-win-over-ireland/article26353182.ece