एलसीए तेजस में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला

प्रश्न-23 फरवरी, 2019 को कौन एलसीए तेजस में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला बनीं?
(a) सानिया मिर्जा
(b) पी.वी. सिंधू
(c) निर्मला सीतारमण
(d) सायना नेहवाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2019 को बंगलुरू में आयोजित ‘एयरो’ इंडिया, 2019’ के दौरान प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधू हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस में उड़ान भरने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
  • साथ ही वह ऐसा कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी हैं।
  • वह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लि. (HAL) द्वारा निर्मित ‘तेजस’ में सह-पायलट के रूप में उड़ान भरी थीं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/bengaluru/pv-sindhu-first-woman-to-co-pilot-tejas-in-aero-india-show/articleshow/68133651.cms
http://www.uniindia.com/champion-badminton-star-sindhu-becomes-first-woman-to-fly-in-lca-tejas/south/news/1509292.html