अंतरराष्ट्रीय टी-20 का सबसे तेज शतक

David Miller smashes fastest T20I century

प्रश्न-हाल ही में द. अफ्रीका के डेविड मिलर ने अंतरराष्ट्रीय टी-20 का सबसे तेज शतक किस देश के विरुद्ध लगाया?
(a) बांग्लादेश
(b) श्रीलंका
(c) पाकिस्तान
(d) वेस्टइंडीज
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डेविड मिलर अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गये। (29 अक्टूबर, 2017)
  • मिलर ने बांग्लादेश के विरुद्ध खेले गए इस मैच में 35 गेंद पर 100 रन बनाए। (36 गेंदों पर कुल 101 रन)
  • यह टी-20 में सबसे तेज शतक लगाने का नया विश्व रिकॉर्ड है।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड द. अफ्रीका के रिचर्ड लेवी के नाम था।
  • लेवी ने वर्ष 2012 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 45 गेंद पर शतक बनाया था।

संबंधित लिंक
https://www.sportskeeda.com/cricket/stats-david-miller-smashes-fastest-t20i-century
http://indianexpress.com/article/sports/cricket/david-miller-blasts-fastest-t20-international-hundred-in-south-africas-100th-t20i-4912460/