अंडर-19 युवा एशिया कप 2017

U-19 Youth Asia Cup 2017

प्रश्न-हाल ही में मलेशिया में संपन्न अंडर-19 युवा एशिया कप 2017 का खिताब किसने जीता?
(a) भारत
(b) अफगानिस्तान
(c) पाकिस्तान
(d) मलेशिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10-19 नवंबर, 2017 के मध्य मलेशिया में अंडर-19 युवा एशिया कप 2017 का आयोजन संपन्न।
  • इस प्रतियोगिता में आठ देशों (भारत, नेपाल, मलेशिया, बांग्लादेश, श्रीलंका, यूएई, पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान) ने हिस्सा लिया।
  • 19 नवंबर, 2017 को कुआलालंपुर (मलेशिया) में आयोजित फाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 185 रनों से हराकर पहली बार यह खिताब जीता।
  • ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’-मुजीब जादरान (अफगानिस्तान), टूर्नामेंट में सर्वाधिक 20 विकेट
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक 250 रन मोहम्मद ताहा (पाकिस्तान)
  • अफगानिस्तान अंडर-19 एशियाकप टीम के कप्तान नवीद ओबैद हैं।

संबंधित लिंक
http://www.asiancricket.org/index.php/tournaments/u-19-youth-asia-cup-2017
https://www.icc-cricket.com/news/516194
http://www.espncricinfo.com/series/8616/report/1125956