‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘शौचालय के लिए समर’ कार्यक्रम का उद्घाटन

Vice-President inaugurates 'Swachhta Hi Seva' and 'A Crusade for Toilets' Programme

प्रश्न-हाल ही में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहां पर आयोजित एक कार्यक्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘शौचालय के लिए समर’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया?
(a) धारवाड़
(b) हुबली
(c) बंगलुरू
(d) जयपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 सितंबर, 2017 को उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने हुबली, कर्नाटक में आयोजित एक कार्यक्रम में ‘स्वच्छता ही सेवा’ और ‘शौचालय के लिए समर’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
  • इसके अतिरिक्त उपराष्ट्रपति ने गडग जिले के नरगुण्ड तालुका में स्थित कोन्नुर गांव में कचरा प्रसंस्करण की शुरूआत की तथा परिष्कृत पेयजल संयंत्र का भी उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर उपराष्ट्रपति ने 13 ग्रामीण पंचायत अध्यक्षों और नरगुण्ड तालुका पंचायत अध्यक्ष को शौचालय के लिए समर का लक्ष्य हासिल करने के लिए सम्मानित किया।
  • साथ ही नरगुण्ड तालुका के ग्रामीण क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया।
  • ध्यातव्य है कि प्रधानमंत्री ने हाल ही में शौचालय का नाम ‘इज्जत घर’ रखने की अनुशंसा की है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171138
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171130
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67338