प्रधानमंत्री द्वारा आर्थिक सलाहकार परिषद का गठन

Prime Minister Constitutes Economic Advisory Council to the Prime Minister (EAC-PM)

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसकी अध्यक्षता में प्रधानमंत्री से संबद्ध आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) का गठन किया?
(a) डॉ. विवेक देबरॉय
(b) डॉ. राजीव कुमार
(c) डॉ. रथिन रॉय
(d) डॉ. अशीम गोयल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 25 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग के सदस्य डॉ. विवेक देबरॉय की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री से संबद्ध आर्थिक सलाहकार परिषद (EA-CPM) का गठन किया।
  • इस पांच सदस्यीय परिषद में प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध अर्थशास्त्रियों को शामिल किया गया है।
  • जिसमें डॉ. सुरजीत भल्ला (अंशकालिक सदस्य), डॉ. रथिन रॉय (अंशकालिक सदस्य), तथा नीति आयोग के प्रधान सलाहकार रतन पी. वटल (सदस्य सचिव) शामिल हैं।
  • आर्थिक सलाहकार परिषद के विचारणीय विषय इस प्रकार होंगे-
    1. प्रधानमंत्री द्वारा परिषद को सौंपे गए आर्थिक या अन्य मुद्दे का विश्लेषण करना और इस बारे में सलाह देना।
    2. वृहत आर्थिक महत्व के मुद्दों का समाधान करना और उनके बारे में प्रधानमंत्री को सलाह देना। यह सलाह स्वयं अपनी ओर से अथवा प्रधानमंत्री द्वारा सौंपे गए किसी विषय पर दी जा सकती है।
    3. प्रधानमंत्री द्वारा समय-समय पर वांछित किसी अन्य कार्य को अंतिम रूप देना।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री से संबद्ध आर्थिक सलाहकार परिषद एक स्वतंत्र निकाय है, जो आर्थिक मुद्दों और भारत सरकार, विशेष रूप से प्रधानमंत्री से संबंधित मुद्दों पर सलाह देती है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=67319
http://pib.nic.in/newsite/erelcontent.aspx?relid=171108
http://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/modi-constitutes-economic-advisory-council-to-the-prime-minister/articleshow/60829846.cms