सीएचसी फार्म मशीनरी ऐप और कृषि किसान ऐप

Shri Narendra Singh Tomar launches two agriculture related Mobile Apps
प्रश्न-‘कृषि किसान’ मोबाइल ऐप के माध्यम से सरकार प्रायोगिक आधार पर देश में 4 जिलों में कृषि स्तर मौसम संबंधी सलाह प्रदान करेगी। इन 4 जिलों में विकल्प में कौन-सा जिला शामिल नहीं है?
(a) भोपाल
(b) लखनऊ
(c) राजकोट
(d) नांदेड़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 24 सितंबर, 2019 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने नई दिल्ली में एक बहुभाषी मोबाइल ऐप ‘सीएचसी-फार्म मशीनरी’ और ‘कृषि किसान’ मोबाइल ऐप लांच किया।
  • सीएचसी-फार्म मशीनरी मोबाइल ऐप के माध्यम से देशभर के किसान ट्रैक्टर और कृषि यंत्र किराए पर ले सकते हैं।
  • यह ऐप पहले से ही कस्टम हायरिंग सेवा केंद्रों से जुड़ा हुआ है।
  • मौजूदा समय में 40,000 से अधिक कस्टम हायरिंग सर्विस सेंटर इस ऐप पर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं।
  • इस ऐप पर वर्तमान में 120000 कृषि उपकरण किराए पर लेने हेतु पंजीकृत किए जा चुके हैं।
  • इस ऐप के द्वारा किसानों को निकटतम कस्टम हायरिंग सेवा केंद्रों से जोड़ा जाएगा।
  • ‘कृषि किसान’ मोबाइल ऐप के माध्यम से किसान नवीन कृषि तकनीकों, बीज भंडार तथा मौसम के संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं
  • किसान इस ऐप के द्वारा निकटतम फसल प्रदर्शन क्षेत्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • यह ऐप किसानों को जियो-फेसिंग और जियो-टैगिंग में भी सहायता प्रदान करेगा।
  • इस ऐप में सरकार ने डेमो फील्ड तथा बीज भंडारो को जियो-टैग किया है, इससे न केवल उनके प्रदर्शन को ट्रैक किया जा सकता है, अपितु किसानों को भी इसका लाभ प्राप्त करने में मदद की जा सकती है।
  • बीज के मिनी किट बीज की संख्या बढ़ाने के लिए किसानों को वितरित किए जा रहे हैं।
  • इस ऐप के माध्यम से सरकार प्रायोगिक आधार पर देश में 4 जिलों भोपाल (मध्य प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश) राजकोट (गुजरात) और नांदेड़ (महाराष्ट्र) में कृषि स्तर पर मौसम संबंधी सलाह भी प्रदान करेगी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193381

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=371990