विश्व युवा अंडर-16 शतरंज ओलंपियाड, 2015

World Youth U-16 Chess Olympiad 2015

प्रश्न-विश्व युवा अंडर-16 शतरंज ओलंपियाड-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) चीन
(b) भारत
(c) ईरान
(d) सिंगापुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • विश्व युवा अंडर-16 शतरंज ओलंपियाड-2015 का आयोजन 19-29 अगस्त, 2015 के मध्य उलानबाटर, मंगोलिया में किया गया।
  • प्रतियोगिता की तालिका में इरान शीर्ष स्थान पर रहते हुए प्रतियोगिता का खिताब जीता, जबकि दूसरा व तीसरा स्थान क्रमशः भारत व रुस को प्राप्त हुआ।
  • प्रतियोगिता के 10वें व अंतिम चक्र में शीर्ष 3 स्थान प्राप्तकर्ता ईरान, भारत व रूस को क्रमशः 29.5, 29 व 27 अंक प्राप्त हुए।
  • अंकों व प्रतिशत के आधार पर प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इरान के एम. अमीन टबाटाबेई को चुना गया।
  • उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भारत वर्ष 2007 (सिंगापुर) 2008 (तुर्की) व 2013 (चीन) में इस प्रतिष्ठित टीम प्रतियोगिता का विजेता रह चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://wyco2015.mongolchess.mn/
http://chess-results.com/tnr184452.aspx?lan=1