विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक, 2019

India moves up to 43rd in competitiveness
प्रश्न-28 मई, 2019 को स्विट्जरलैंड के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईएमडी (IMD) द्वारा जारी विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक, 2019 में भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 42वां
(b) 44वां
(c) 43वां
(d) 55वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 28 मई, 2019 को स्विट्जरलैंड के प्रमुख बिजनेस स्कूल आईएमडी (IMD) द्वारा ‘विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक’ (World Competitiveness Ranking) जारी किया गया है।
  • इस सूचकांक में 63 देशों को स्थान प्रदान किया गया है।
  • इस सूचकांक में सिंगापुर को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जबकि गत वर्ष सिंगापुर तीसरे स्थान पर था।
  • गत वर्ष यूएसए शीर्ष स्थान पर था।
  • इसके पश्चात हांगकांग सार (Hong Kong SAR) दूसरे, यूएसए तीसरे, स्विट्जरलैंड चौथे तथा संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पांचवें स्थान पर रहा।
  • इस सूचकांक में निम्नतम स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः वेनेजुएला (63वां) मंगोलिया (62वां), अर्जेंटीना (61वां), क्रोएशिया (60वां) तथा ब्राजील (59वां) स्थान पर रहे।
  • विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक, 2019 में भारत को 43वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • जबकि गत वर्ष भारत 44वें स्थान पर था।
  • ब्रिक्स देशों में चीन को 14वां, रूस को 45वां, दक्षिण अफ्रीका को 56वां तथा ब्राजील को 59वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में विश्व के अन्य विकसित देशों में कनाडा को 13वां ऑस्ट्रेलिया को 18वां, यूनाइटेड किंगडम को 23वां, जापान को 30वां तथा फ्रांस को 31वां स्थान प्राप्त हुआ है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.businesstoday.in/pti-feed/india-moves-up-to-43rd-in-competitiveness-singapore-tops-chart/story/351590.html

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-moves-up-to-43rd-in-competitiveness-singapore-tops-chart/articleshow/69553053.cms

https://www.imd.org/contentassets/6b85960f0d1b42a0a07ba59c49e828fb/one-year-change-vertical.pdf