लाजिस्टिक्स कार्य निष्पादन सूचकांक-2016

लाजिस्टिक्स कार्य निष्पादन सूचकांक-2016

प्रश्न-हाल ही में विश्व बैंक ग्रुप की द्विवार्षिक रिपोर्ट ‘कनेक्टिंग टू कंपीट: ट्रेड लॉजिस्टिक्स इन द ग्लोबल इकोनॉमी’ जारी की गई। रिपोर्ट में लाजिस्टिक्स कार्य निष्पादन सूचकांक-2016 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 54वां
(b) 65वां
(c) 35वां
(d) 26वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2016 को विश्व बैंक ग्रुप की द्विवार्षिक रिपोर्ट ‘कनेक्टिंग टू कम्पीट: ट्रेड लॉजिस्टिक्स इन द ग्लोबल इकोनॉमी’ (Connecting to Compete : Trade Logistics in the Global Economy) जारी की गई।
  • इस रिपोर्ट में लाजिस्टिक्स कार्य निष्पादन सूचकांक-2016 (Logistics Performance Index:2016) में लाजिस्टिक्स निष्पादन के महत्वपूर्ण मानदंडों के आधार पर 160 देशों की सूची दी गई है।
  • लाजिस्टिक्स कार्य निष्पादन सूचकांक-2016 में कुल 160 देशों में जर्मनी को प्रथम स्थान दिया गया है। इसका स्कोर-4.23 है।
  • इसके पश्चात चार देशों का क्रम इस प्रकार है-(2) लक्जमबर्ग (स्कोर-4.22), (3) स्वीडन (स्कोर-4.20), (4) नीदरलैंड्स (स्कोर-4.19), (5) सिंगापुर (स्कोर, 4.14)।
  • लाजिस्टिक्स कार्य निष्पादन सूचकांक-2016 में सीरियन अरब रिपब्लिक अंतिम (160 वें स्थान) पर है और इसका स्कोर-1.60 है।
  • लाजिस्टिक्स कार्य निष्पादन सूचकांक-2016 में भारत की रैकिंग में 19 स्थानों का सुधार हुआ है, जो वर्ष 2014 के 54 वें स्थान से बढ़ कर 35 वें स्थान (स्कोर-3.42) पर आ गई है।
  • नवीनतम रैंकिंग के अनुसार भारत ने न्यूजीलैंड, थाईलैंड, सऊदी अरब, आइसलैंड, लात्विया और इंडोनेशिया जैसे देशों को पीछे छोड़ दिया।
  • भारत के पड़ोसी देशों में बांग्लादेश को 87वां (स्कोर-2.66), नेपाल को 124 वां (स्कोर-2.38) तथा भूटान को 135 वां (स्कोर-2.32) स्थान प्राप्त हुआ है।
  •  इस सूचकांक में विकासशील देशों के समूह ब्रिक्स सदस्यों में चीन (27 वां, स्कोर-3.66), भारत (35 वां, स्कोर-3.42), ब्राजील (55 वां, स्कोर-3.09), रूस (99वां, स्कोर-2.57) तथा साउथ अफ्रीका (20वां, स्कोर-3.78) है।
  • सूचकांक में विकसित देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका को 10वां स्थान (स्कोर-3.99), जापान को 12वां स्थान (स्कोर-3.97), ब्रिटेन को 8वां स्थान (स्कोर-4.07), कनाडा को 14वां स्थान (स्कोर-3.93) तथा फ्रांस को 16वां स्थान (स्कोर-3.90) प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://lpi.worldbank.org/
https://wb-lpi-media.s3.amazonaws.com/LPI_Report_2016.pdf