तेजस की पहली स्क्वाड्रन भारतीय वायु सेना में शामिल

Light-Combat-Aircraft-LCA-“Tejas”-inducted-into-no-45-Squadron-of-Indian-Air-Force

प्रश्न-हाल ही में हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस, भारतीय वायु सेना के 45 वें स्क्वाड्रन में शामिल हो गया। 45वें स्क्वाड्रन को क्या कहा जाता है?
(a)फ्लाइंग ड्रैगर्स
(b)इंडियन वारियर्स
(c)इंडियन फ्लाइंग ड्रैगर्स
(d)स्काई ड्रैगर्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  •  1 जुलाई, 2016 को हल्का लड़ाकू विमान (LCA) ‘तेजस’ भारतीय वायु सेना के 45वें स्क्वाड्रन में शामिल हो गया।
  • उल्लेखनीय है कि 45वें स्क्वाड्रन को फ्लाइंग ड्रैगर्स’ (Flying Dragers) कहा जाता है।
  • पहले यह स्क्वाड्रन मिग-21 बीआईएस विमान से सुसज्जित था और इसका संचालन नलिया से किया जाता है।
  • इसका नारा है ‘अजीत नभ’।
  • ‘तेजस’ मिग-21 और मिग-27 की जगह लेगा।
  • इस विमान का संचालन 2 वर्षों तक बंगलुरू से किया जाएगा।
  • इसके बाद इसका संचालन कोयम्बूटर के निकट निर्धारित स्थान सुलुर से किया जाएगा।
  • यह पहला फाइटर स्क्वाड्रन है जो तिरुअनंतपुरम स्थित भारतीय वायु सेना के दक्षिणी एयर कमान का हिस्सा होगा।
  • ‘फ्लाइंग ड्रैगर्स’ के कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन माधव रंगचारी हैं।
  • ‘तेजस’ का डिजाइन ‘एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी’ (ADA) द्वारा तैयार किया गया है जबकि निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा किया गया।
  • तेजस भारत में निर्मित प्रथम उन्नत फ्लाई-बाई-वायर (FBW) लड़ाकू विमान है।
  • चौथी पीढ़ी का यह विमान कॉकपिट शीशे और अत्याधुनिक सेटेलाइट सुविधा संपन्न मजबूत नौवहन प्रणाली से लैस है।
  • इसमें डिजिटल कंप्यूटर आधारित हमला प्रणाली और ऑटोपायलट है।
  • यह हवा से हवा में प्रक्षेपास्त्र, बम तथा स्पष्टता निर्देशित हथियार दाग सकता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146697
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146717