राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक

National Air Quality Index

प्रश्न-14 दिसंबर, 2015 को ग्रीनपीस (इंडिया) द्वारा जारी ‘राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक’ में कितने भारतीय शहरों को शामिल किया गया है?
(a) 17
(b) 16
(c) 15
(d) 18
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 14 दिसंबर, 2015 को ग्रीन पीस (इंडिया) द्वारा ‘राष्ट्रीय वायु गुणवत्ता सूचकांक’ के तहत 17 भारतीय शहरों के वायु प्रदूषण के आंकड़े जारी किए गए।
  • उल्लेखनीय है कि इस सूचकांक के अनुसार 17 भारतीय शहरों में से 15 में वायु प्रदूषण का स्तर भारतीय मानकों से अधिक है।
  • इस सूचकांक हेतु अप्रैल, 2015 से नवंबर, 2015 तक के वायु प्रदूषण के आंकड़े एकत्रित किए गए।
  • इन सभी 17 शहरों में दिल्ली में वायु प्रदूषण सर्वाधिक है।
  • जुलाई-2015 से नवंबर, 2015 की अवधि में दिल्ली, लखनऊ, फरीदाबाद, अहमदाबाद, वाराणसी, पटना, आगरा एवं कानपुर की हवा में जहरीले कणों की मात्रा बीजिंग से ज्यादा दर्ज की गयी है।
  • रिपोर्ट में वातावरण में खतरनाक पीएम2.5 कणों की मौजूदगी के संबंध में लखनऊ, अहमदाबाद, मुजफ्फरपुर और फरीदाबाद की स्थिति को वायु प्रदूषण के कारण रेड एलर्ट जारी करने के योग्य बताया गया है।
  • ज्ञातव्य है कि जुलाई, 2015 से नवंबर, 2015 के मध्य दिल्ली की हवा में पीएम2.5 कणों की उपस्थिति बीजिंग के मुकाबले लगभग दोगुनी रही।
  • इसी तरह दिल्ली में पीएम10 का स्तर बीजिंग के मुकाबले लगभग तीन गुना अधिक पाया गया।
  • दिल्ली की वायु में प्रदूषण का स्तर विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानक से 10 गुना अधिक और राष्ट्रीय मानक से तीन गुना अधिक पाया गया।
  • उल्लेखनीय है कि लखनऊ, फरीदाबाद, अहमदाबाद, कानपुर, वाराणसी में वायु प्रदूषण विश्व स्वास्थ्य संगठन के निर्देशों से 10 गुना अधिक है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.greenpeace.org/india/en/Press/Delhi-just-the-tip-of-the-air-pollution-iceberg-Greenpeace-analyses-NAQI-data-across-Indian-cities/
http://www.greenpeace.org/india/Global/india/2015/docs/India-NAQI-PRESS.pdf
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=110654