पीएसएलवी-सी29 द्वारा सिंगापुर के छः उपग्रहों का प्रक्षेपण

PSLV-C29 / TeLEOS-1 Mission

प्रश्न-इसरो द्वारा पीएसएलवी-सी29 के माध्यम से सिंगापुर के छः उपग्रहों का प्रक्षेपण कब किया गया?
(a) 16 दिसंबर, 2015
(b) 15 दिसंबर, 2015
(c) 14 दिसंबर, 2015
(d) 13 दिसंबर, 2015
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 16 दिसंबर, 2015 को इसरो द्वारा पीएसएलवी-सी 29 के माध्यम से सिंगापुर के छः उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इन छः उपग्रहों का सम्मिलित मार 624 किग्रा. है।
  • इन उपग्रहों का प्रक्षेपण सतीक्ष धवन अंतरिक्ष केंद्र (SDSC), शार (SHAR), श्रीहरिकोटा से किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि सिंगापुर द्वारा इन उपग्रहों का उपयोग आपदा निगरानी और शहरी नियोजन के संबंध में जानकारी एकत्रित करने के लिए किया जाएगा।
  • सभी छः उपग्रहों को भूमध्य रेखा से 15 अंश कोण पर आनत 549 किमी. ऊंचाई की कक्षा में स्थापित किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि इन छः उपग्रहों का प्रक्षेपण एसटी इलेक्ट्रॉनिक्स, सिंगापुर और इसरो की वाणिज्यिक शाखा एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन के मध्य समझौते के तहत किया गया।
  • यह पीएसएलवी की 32 वीं उड़ान और 31वीं लगातार सफल उड़ान थी।
  • यह पीएसएलवी के कोर-एलोन (Core Alone) (ठोस स्ट्रैप ऑन मोटर के बिना) संस्करण की 11 वीं उड़ान थी।
  • ज्ञातव्य है कि सिंगापुर के इन छः उपग्रहों समेत इसरो द्वारा अब तक 20 देशों के 57 उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जा चुका है।
  • सिगापुर के छः उपग्रहों में शामिल हैं-टेलिओस-1 केंट रिज-1, वेलॉक्स-सी 1, वेलॉक्स-II, गैलेसिया एवं एथेनॉक्सैट-1
    इनमें टेलिओस-1 का वजन 400 किग्रा. है।
  • उल्लेखनीय है कि जुलाई, 2015 में इसरो द्वारा पीएसएलवी-सी-28 के माध्यम से ब्रिटेन के उपग्रह का प्रक्षेपण किया गया था।
  • सितंबर, 2015 में पीएसएलवी-सी 30 द्वारा स.रा. अमेरिका के चार और कनाडा एवं इंडोनेशिया के एक-एक उपग्रहों का प्रक्षेपण किया गया।
  • गौरतलब है कि 10 अगस्त, 1979 को श्री हरिकोटा से रोहिणी प्रौद्योगिकी पेलोड के साथ उपग्रह प्रक्षेपण यान एसएलवी-3 का प्रथम प्रायोगिक प्रक्षेपण असफल रहा था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.isro.gov.in/update/16-dec-2015/pslv-successfully-launches-six-satellites-singapore
http://isro.gov.in/pslv-c29-teleos-1-mission
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/isro-to-launch-six-singapore-satellites-on-wednesday/article7991698.ece