राष्ट्रीय मधुमेह और मधुमेह रेटिनोपैथी सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी

प्रश्न- केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद के 13वें सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कौन- सी रिपोर्ट जारी की?
(a) विश्व दृष्टि रिपोर्ट
(b) राष्ट्रीय मधुमेह और मधुमेह रेटिनोपैथी सर्वेक्षण
(c) विश्व मधुमेह रिपोर्ट
(d) राष्ट्रीय दृष्टि रिपोर्ट
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 10 अक्टूबर, 2019 को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण ने पहली राष्ट्रीय मधुमेह और मधुमेह रेटिनोपैथी सर्वेक्षण जारी किया।
  • यह सर्वेक्षण नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद के 13वें सम्मेलन में विश्व दृष्टि दिवस के अनुपालन में जारी किया गया।
  • सर्वेक्षण वर्ष 2015-19 के बीच राजेंद्र प्रसाद नेत्र रोग केंद्र-एम्स द्वारा किया गया था।
  • रिपोर्ट के अनुसार-मधुमेह और मधुमेह रेटिनोपैथी गैर-संचारी रोग और ओकुलर रुग्णता को जन्म देते हैं।
  • पिछले 4 वर्षों में मधुमेह की व्यापकता 11.8% दर्ज की गई।
  • पुरुषों में मधुमेह का प्रसार 12% जबकि महिलाओं में 11.7% पाया गया।
  • 70-79 वर्ष आयु वर्ग में मधुमेह की व्यापकता सर्वाधिक 13.2% पायी गई।
  • 50 वर्ष से अधिक आयु वर्ग आबादी में मधुमेह रेटिनोपैथी के किसी रूप का प्रसार 16.9% पाया गया।
  • मधुमेह रोगियों में अंधेपन की व्यापकता 2.1% थी तथा दृश्य हानि 13.7% थी।
  • इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य मधुमेह से पीड़ित लोगों में दृष्टि खतरे वाली मधुमेह रेटिनोपैथी के प्रसार का मूल्यांकन करना था।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1587700