विश्व बैंक के वृद्धि पूर्वानुमान

World Bank, India's GDP

प्रश्न-विश्व बैंक के अनुसार, मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की GDP वृद्धि दर अनुमानित है-
(a) 7 प्रतिशत
(b) 7.5 प्रतिशत
(c) 5.7 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 13 अक्टूबर को विश्व बैंक ने ‘दक्षिण एशिया के लिए आर्थिक फोकस के अपने नवीनतम अंक में भारतीय अर्थव्यवस्था के वृद्धि अनुमान को मौजूदा वित्त वर्ष के लिए घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया।
  • ध्यातव्य है कि पिछले वर्ष (2018-19) में भारत की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत थी।
  • मौजूदा वित्त वर्ष में वृद्धि दर की तुलना में वर्ष 2021 और वर्ष 2022 में अर्थव्यवस्था में सुधार आने के संकेत हैं।
  • इसी दृष्टिकोण से वर्ल्ड बैंक ने वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 में वृद्धि दर के क्रमशः 6.9 प्रतिशत एवं 7.2 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
  • विश्व बैंक के अनुसार, अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर में कमी लगातार दूसरे वर्ष भी जारी है।
  • क्योंकि वर्ष 2017-18 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत के स्तर पर थी।
  • विश्व बैंक की भांति आईएमएफ ने भी वृद्धि में कटौती (0.30 प्रतिशत की) की है और इसके वर्ष 2019-20 में 7 प्रतिशत रहने का अनुमान व्यक्त किया है।

संबंधित लिंक भी देखें… http://mospi.nic.in/sites/default/files/press_release/Press%20Note%20PE%202018-19-31.5.2019-Final.pdf
https://www.business-standard.com/article/economy-policy/world-bank-says-slowdown-in-india-is-severe-cuts-gdp-forecast-to-6-119101300550_1.html