यूरेनियम खनन को मंजूरी

uranium exploration
प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश के किस टाइगर रिजर्व में नियमानुसार (In Principle) यूरेनियम सर्वेक्षण और अन्वेषण की अनुमति दी है?
(a) अमराबाद टाइगर रिजर्व, तेलंगाना
(b) जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व, उत्तराखंड
(c) रणथंभौर टाइगर रिजर्व, राजस्थान
(d) सुंदरवन टाइगर रिजर्व, पश्चिम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 10 जुलाई, 2019 को केंद्रीय वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने अमराबाद टाइगर रिजर्व के साथ ही इसकी सीमा से लगे आंध्र प्रदेश के नागार्जुन सागर टाइगर रिजर्व के एक छोटे से क्षेत्र में यूरेनियम खनन को मंजूरी प्रदान की है।
  • गौरतलब है कि परमाणु खनिज निदेशालय ने सर्वेक्षण और अनुसंधान के लिए तेलंगाना के महबूबनगर जिले में स्थित अमराबाद और उडीमल्ला (Udimalla) क्षेत्र में खनन की अनुमति मांगी थी।
  • ध्यातव्य है कि वन में खनन एवं गतिविधियों की अनुमति देने का कार्य वन सलाहकार समिति (Forest Advisary Committee) करती है। हालांकि इसकी अनुमति अंतिम नहीं होती है।

लेखक-धीरेंद्र त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/Hyderabad/moef-nod-for-uranium-exploration-threatens-big-cats-in-atr/article28336947.ece

https://www.msn.com/en-in/news/newsindia/centre-nod-to-drilling-telangana-forest-officer-says-wont-let-anyone-in/ar-AADZnEc