मॉडल दुकान एवं प्रतिष्ठान विधेयक, 2016

मॉडल दुकान एवं प्रतिष्ठान विधेयक, 2016

प्रश्न-मॉडल दुकान एवं प्रतिष्ठान (रोजगार एवं सेवा शर्तों का नियमन) विधेयक, 2016 के अंतर्गत आने वाले प्रतिष्ठानों में कर्मचारियों की संख्या कम से कम कितनी होनी चाहिए?
(a)11 या उससे अधिक
(b)10 या उससे अधिक
(c)12 या उससे अधिक
(d)15 या उससे अधिक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 जून, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मॉडल दुकान एवं प्रतिष्ठान (रोजगार एवं सेवा शर्तों का नियमन) विधेयक 2016 पर विचार किया।
  • इस विधेयक के अंतर्गत विनिर्माण इकाईयों को छोड़कर वो प्रतिष्ठान जहां 10 या उससे अधिक श्रमिक काम करते हैं आएंगे।
  • यह विधेयक बिना समय बाध्यता के वर्ष में 365 दिन दुकान या प्रतिष्ठान को 24 घंटे संचालित करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।
  • अगर संस्था में महिलाओं को आश्रय का प्रावधान, आराम कक्ष, महिला शौचालय, पर्याप्त सुरक्षा और परिवहन साधन इत्यादि उपलब्ध कराती है तो महिलाओं की रात की पाली में भी काम करने की अनुमति होगी।
  • भर्ती, प्रशिक्षण, स्थानांतरण और पदोन्नति के मामले में महिलाओं के खिलाफ कोई भेदभाव नहीं होगा।
  • पंजीकरण के लिए ऑनलाइन सरलीकृत प्रक्रिया।
  • कर्मचारियों के लिए बुनियादी सुविधाएं जैसे-स्वच्छ पीने का पानी, क्रेच और कैंटीन आदि की व्यवस्था करने का प्रावधान।
  • राज्य सरकार अपनी सुविधा के अनुसार इस कानून में बदलाव करके इसे राज्य में लागू कर सकती है।
  • कानून में, आईटी और बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र से जुड़े कर्मचारियों को कार्य दिवस (9 घंटे प्रतिदिन या 48 घंटे साप्ताहिक) में छूट प्रदान की गयी है, यह एक तिमाही में अधिकतम 125 घंटे होगी।
  • यह बिल संसद से पास होना आवश्यक नहीं है।
  • इस बिल का उद्देश्य अतिरिक्त रोजगार का अवसर सृजित करना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=146627
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=52694
http://indianexpress.com/article/business/business-others/arun-jaitley-on-7th-pay-commission-model-shops-and-establishment-bill-2016-key-highlights-2883770/
http://navbharattimes.indiatimes.com/opinion/editorial/editorial-on-model-shops-and-establishment-act/articleshow/52992021.cms