मेंढक की नई प्रजाति ‘पॉलिपेडेट्स बंगालेंसिस’

‘Visibly elusive’ Bengal tree frog gets recorded as new species
प्रश्न-हाल ही में पश्चिम बंगाल में मेंढक की एक नई प्रजाति को खोजा गया है, जिसे नाम दिया गया है-
(a) पॉलिपेडेट्स फ्रॉगिस्टा
(b) पॉलिपेडेट्स बंगालेंसिस
(c) पॉलिपेडेट्स ब्रंकाइटिस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 4 नवंबर, 2019 को उभयचरों की खोज करने वाली टीम ने पश्चिम बंगाल में दो स्थानों पर मेंढकों की नई प्रजाति ‘पॉलिपेडेट्स बंगालेंसिस’ की खोज किया है।
  • इसे ब्राउन ब्लॉटेड बंगाल ट्री फ्रॉग के रूप में भी जाना जाता है। इसे यह नाम पीठ पर स्थित छः से नौ गहरे भूरे धब्बों के कारण दिया गया है।
  • पश्चिम बंगाल के (उत्तरी 24 परगना जिला तथा खोर्दन्हाला (दक्षिणी 24 परगना जिला) में इस नई प्रजाति को खोजा गया है।
  • इसकी पुष्टि अंतरराष्ट्रीय पत्रिका ‘जूटाक्सा’ (Zootaxa) द्वारा की गई है।
  • यह जीन्स पॉलिपेडेट्स से संबंधित है। विश्वभर में इसकी 25 अन्य प्रजातियां हैं।
  • पॉलिपेडेट्स बंगालेंसिस 26वीं प्रजाति है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/science/visibly-elusive-bengal-tree-frog-gets-recorded-as-new-species/article29877245.ece

https://indianexpress.com/article/india/researchers-discover-new-frog-species-in-bengal-6102971/