नैसकॉम रिपोर्ट-भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब

India retains position as world's third-largest startup hub
प्रश्न-इंडियन टेक स्टार्ट-अप इकोसिस्टम पर नैसकॉम की रिपोर्ट में भारत को किस स्थान पर रखा गया है?
(a) पहला
(b) दूसरा
(c) तीसरा
(d) चौथा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 5 नवंबर, 2019 को इंडियन टेक स्टार्ट-अप इकोसिस्टम पर नैसकॉम (Nasscom) की रिपोर्ट में भारत को चीन व अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर रखा गया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वर्ष 2019 में 1300 से अधिक तकनीकी स्टार्ट-अप जोड़े हैं।
  • 2019 में जनवरी से सितंबर के बीच 8900 से 9300 स्टार्ट-अप हैं जबकि 2018 में 7700 से 8200 स्टार्ट-अप थे।
  • जनवरी से सितंबर, 2019 की अवधि में स्टार्ट-अप्स में निवेश 4.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुंच गया।
  • स्टार्ट-अप इकोसिस्टम द्वारा अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन के मामले में 2019 के 14 से 16 लाख के मुकाबले 2025 में 39 से 44 लाख तक बढ़ने की उम्मीद है।
  • भारतीय स्टार्ट-अप में वर्ष 2025 तक लगभग 4 से 5 गुना की क्षमता है।
  • लगभग 18% स्टार्ट-अप डीप टेक, फिन टेक, रिटेल टेक का लाभ उठा रहे हैं।
  • वर्ष 2019 में स्टार्ट-अप्स ने 60000 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित किए जबकि वर्ष 2018 में 40000  प्रत्यक्ष रोजगार ही सृजित हुए थे।
  • वर्ष 2019 में 7 नए यूनिकार्न्स को जोड़ा गया है जो देश में कुल यूनिकॉर्न्स की संख्या 24 तक ले जाता है। यह विश्व में किसी एक देश में तीसरे सबसे अधिक संख्या में यूनिकॉर्न्स हैं।
  • यूनिकॉर्न, टेक स्टार्ट-अप को संदर्भित करता है जो 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बाजार मूल्य तक पहुंचता है।
  • नैसकॉम (Nasscom नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज) एक भारतीय आईटी और बीपीओ उद्योगों का गैर-लाभकारी व्यापार संघ है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theweek.in/news/biz-tech/2019/11/05/india-retains-position-as-worlds-third-largest-startup-hub-nasscom.html

https://literatefrog.co.in/nasscom-report-india-third-largest-startups-hub-in-the-world/