बालकृष्ण वासनिक

Balkrishna wasnik

प्रश्न-पूर्व लोकसभा सांसद बालकृष्ण वासनिक जिनका हाल ही में निधन हो गया, का संबंध निम्न में से किस राजनीतिक दल से था?
(a) बसपा
(b) भाजपा
(c) कांग्रेस
(d) सपा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10 सितंबर, 2015 को 86 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व लोकसभा सांसद बालकृष्ण रामचंद्र वासनिक का कार्डियक फेल्योर (हृदयाघात) के कारण निधन हो गया।
  • श्री वासनिक ने संसद में विदर्भ के दो निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व किया था।
  • सर्वप्रथम वे वर्ष 1957 तथा 1962 में भंडारा (Bhandara) निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में चुने गए। उन्होंने वर्ष 1980 में बुलढाना (Buldhana) निर्वाचन क्षेत्र से जीत दर्ज की।
  • अपने संपूर्ण कार्यकाल में वे गरीबों एवं शोषित वर्गों के लिए कार्यरत रहे। उल्लेखनीय है कि वे विदर्भ को पृथक राज्य बनाने के कट्टर समर्थक थे।
  • इसी के चलते उन्हें वर्ष 1967 में महाविदर्भ राज्य संघर्ष समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://timesofindia.indiatimes.com/city/nagpur/Former-MP-Balkrishna-Wasnik-passes-away/articleshow/48905967.cms
http://www.mid-day.com/articles/former-member-of-parliament-balkrishna-wasnik-dies/16526172