बर्दिश चग्गर

bardish chagger

प्रश्न-हाल ही में बर्दिश चग्गर किस देश के संसद की प्रथम महिला सदन की नेता नामित हुईं?
(a) ऑस्ट्रेलिया
(b) कनाडा
(c) इंडोनेशिया
(d) थाइलैंड
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 अगस्त, 2016 को भारतीय मूल की कनाडाई सिख सांसद बर्दिश चग्गर (Bardish Chagger) कनाडा के ‘हाउस ऑफ कामन्स’ में नई सरकार की सदन की नेता नामित हुईं।
  • वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला हैं जो कि अल्पसंख्यक सिख समुदाय की सदस्य हैं।
  • गवर्नर जनरल डेविड जॉनसन ने उन्हें ओटावा के रिडियू हॉल में शपथ दिलाई।
  • वह वाटरलू से सांसद एवं लघु व्यापार एवं पर्यटन मंत्री हैं।
  • गौरतलब है कि वह 19 भारतीयों में से एक हैं जिन्होंने गतवर्ष कनाडा में चुनाव जीते थे।
  • कनाडा के रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन भी सिख हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pm.gc.ca/eng/news/2016/08/19/prime-minister-canada-announces-changes-ministry
http://pm.gc.ca/eng/minister/honourable-bardish-chagger
http://www.huffingtonpost.ca/2016/08/19/bardish-chagger-career-house-leader_n_11618738.html
https://www.thestar.com/news/canada/2016/08/19/trudeau-promotes-waterloo-mp-to-house-leader.html