प्रधानमंत्री द्वारा विभिन्न मुंबई मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन

lay foundation stones of 3 Metro lines in Mumbai
प्रश्न-7 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर एक अत्याधुनिक मेट्रो कोच का उद्घाटन किया, जो मेक इन इंडिया के तहत निर्मित पहला मेट्रो कोच है?
(a) तलोजा मेट्रो स्टेशन
(b) बंदोगरी मेट्रो स्टेशन
(c) कल्याण मेट्रो स्टेशन
(d) वडाला मेट्रो स्टेशन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 7 सितंबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई इन मिन्ट्स दृष्टि के अनुरूप विभिन्न मुंबई मेट्रो परियोजनाओं का उद्घाटन किया और आधारशिला रखी।
  • प्रधानमंत्री द्वारा तीन मेट्रोलाइन की आधारशिला रखी गई।
  • इससे शहर में मेट्रो नेटवर्क का 42 किमी. से अधिक का विस्तार होगा।
  • इन तीन गलियारों में गायमुख से शिवाजी चौक (मीरा रोड मेट्रो-10 गलियारा (9.2 किमी.), बडाला से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मेट्रो-11 गलियारा (12.7 किमी.) और कल्याण से तलोजा मेट्रो-12 गलियारा (20.7 किमी.) शामिल है।
  • उन्होंने कांदिवली ईस्ट में बंदोगरी मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन किया।
  • इसी स्टेशन पर प्रधानमंत्री ने एक अत्याधुनिक मेट्रोकोच का भी उद्घाटन किया।
  • यह अत्याधुनिक मेट्रो कोच मेक इन इंडिया के तहत निर्मित पहला मेट्रो कोच है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1585111

https://www.indiatoday.in/india/story/pm-narendra-modi-foundation-stones-metro-lines-mumbai-1596478-2019-09-06