देहरादून-वाराणसी हवाई सेवा

प्रश्न-28 सितंबर, 2019 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से बनारस के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा किस विमानन कंपनी द्वारा शुरू की गई है?
(a) एयर इंडिया
(b) गो एयर
(c) इंडिगो
(d) स्पाइस जेट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
    null
  • 28 सितंबर, 2019 को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे से बनारस के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया।
  • यह सेवा एयर इंडिया द्वारा शुरू की गई है।
  • देहरादून से शुरू होने वाली यह एयर इंडिया की तीसरी एयरबस है।
  • देहरादून से बनारस के लिए यह सेवा सप्ताह में 2 दिन बुधबार और शनिवार  को उपलब्ध होगी।
  • अक्टूबर माह में बनारस से कोलकाता तक भी देहरादून से हवाई सेवा प्रारंभ होगी।
  • वर्तमान में राज्य से 23 से अधिक शहरों के लिए देहरादून से हवाई सेवा प्रारंभ हो चुकी है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/news/cities/mumbai/air-india-launches-flight-to-dehradun-varanasi/article29494643.ece

https://www.indiatvnews.com/business/news-air-india-launches-flight-between-dehradun-varanasi-553020