देश के नए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI)

Govt appoints VG Somani as new Drug Controller General
प्रश्न-14 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे देश का नया ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया नियुक्त किया?
(a) डॉ. वीजी सोमानी
(b) एस. ईश्वरा रेड्डी
(c) डॉ. जयंत दास
(d) डॉ. शेखर गुप्ता
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 14 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने डॉ. वीजी सोमानी को देश का नया ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (Drug Controller General of  India: DCGI) नियुक्त किया।
  • उल्लेखनीय है कि डीसीजीआई भारतीय दवा नियामक संस्था केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) का प्रमुख होता है।
  • गौरतलब है कि CDSCO स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय के अंतर्गत भारत का राष्ट्रीय नियामक प्राधिकरण है।
  • इसके कार्यों में देश में बेची जाने वाली दवाओं और सौंदर्य प्रसाधनों की गुणवत्ता सुनिश्चित करना और नई दवाओं की मंजूरी और नैदानिक (Clinical) परीक्षणों को विनियमित करना शामिल है।
  • इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.moneycontrol.com/news/business/announcements/govt-appoints-vg-somani-as-new-drug-controller-general-4338301.html

https://business.medicaldialogues.in/vg-somani-replaces-ishwara-reddys-as-new-drugs-controller-general-of-india/