राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के नए निदेशक

Harshad Pandurang Thakur appointed NIHFW Director
प्रश्न-14 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान का नया निदेशक नियुक्त किया?
(a) प्रो. जयंत दास
(b) वीजी सोमानी
(c) दीपक सिंह
(d) हर्षद पांडुरंग ठाकुर
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 14 अगस्त, 2019 को केंद्र सरकार ने हर्षद पांडुरंग ठाकुर को नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान (NIHFW) का नया निदेशक नियुक्त किया।
  • उनका कार्यकाल 5 वर्ष का होगा।
  • इस पद पर वह प्रो. जयंत दास का स्थान लेंगे।
  • NIHFW के बारे में
  • इसकी स्थापना 9 मार्च, 1977 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रशासन एवं शिक्षण संस्थान तथा राष्ट्रीय परिवार नियोजन संस्थान का विलय करके की गई थी।
  • यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संगठन है।
  • यह एक शीर्ष तकनीकी संस्थान के साथ-साथ देश में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यक्रमों के प्रचार के लिए एक थिंक टैंक के रूप में कार्य करता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.nihfw.org/WAboutUS.aspx

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/harshad-pandurang-thakur-appointed-nihfw-director-119081401725_1.html

https://www.businesstoday.in/pti-feed/harshad-pandurang-thakur-appointed-nihfw-director/story/372687.html