डॉ.बृजमोहन लाल मुंजाल

Dr. Brij Mohan Lal Munjal

प्रश्न-बृजमोहनलाल मुंजाल जिनका हाल ही में निधन हो गया, किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) चिकित्सा
(b) व्यापार व उद्योग
(c) राजनीति
(d) समाज सेवा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवम्बर, 2015 को 92 वर्षीय बृजमोहन लाल मुंजाल का दिल्ली में निधन हो गया।
  • वे विश्व की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प के संस्थापक थे।
  • उनके नेतृत्व में 1986 में हीरो साइकिल लिमिटेड ने सर्वाधिक साइकिल निर्माण का विश्व रिकार्ड का खिताब हासिल किया।
  • वर्ष 1956 में लुधियाना में हीरो साइकिल लिमिटेड की स्थापना की गई थी।
  • हीरो व होंडा ने 1984 में संयुक्त रूप से मोटर साइकिल बनाने का निर्णय लिया।
  • 2010 में मुंजाल प्रवर्तित हीरो ग्रुप ने होंडा से अलग होने का निर्णय किया था।
  • डॉ. बृजमोहन लाल मुंजाल को 2005 के पद्मभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • वे 1988-89 के मध्य सीआईआई (Confederation of Indian Industry) के अध्यक्ष भी रहे।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://en.wikipedia.org/wiki/Brijmohan_Lall_Munjal
http://profit.ndtv.com/news/corporates/article-hero-motocorp-founder-brijmohan-lall-munjal-dies-1238884
http://www.forbes.com/profile/brijmohan-lall-munjal/
https://twitter.com/FollowCII/status/660876408927883265