गाइडेड बम

Glide bomb successfully tested to be inducted soon

प्रश्न-हाल ही में स्वदेश निर्मित हल्के वजन वाले गाइडेड बम ‘शॉ’ (SAAW-Smart Anti Airfield Weapon) के कितने सफल परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित आईटीआर रेंज में किए गए?
(a) 12
(b) 3
(c) 4
(d) 5
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 नवंबर, 2017 को स्वदेश निर्मित हल्के वजन वाले गाइडेड बम ‘शॉ’ (SAAW-Smart Anti Airfield Weapon) का सफल परीक्षण किया गया।
  • यह परीक्षण ओडिशा के चांदीपुर स्थित आईटीआर रेंज में भारतीय वायुसेना के विमान से किया गया।
  • विमान द्वारा प्रेषित गाइडेड बम ने सूक्ष्म नेवीगेशन प्रणाली का उपयोग करते हुए 70 किमी. दूर स्थित लक्ष्य को सटीकता के साथ ध्वंस किया।
  • विभिन्न स्थितियों और दूरियों के दृष्टिगत इसके तीन सफल परीक्षण किए गए।
  • इस गाइडेड बम का विकास डीआरडीओ के रिसर्च सेंटर इमारत (RCI) द्वारा डीआरडीओ के अन्य विभागों और भारतीय वायुसेना के सहयोग से किया गया है।
  • इस बम को शीघ्र ही सशस्त्र सेनाओं में शामिल किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://totaltv.in/user/newsDetails/6109/Glide-bomb-successfully-tested-to-be-inducted-soonGlide
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/successful-test-of-indigenous-guided-bombs/articleshow/61497841.cms
https://navbharattimes.indiatimes.com/india/indigenous-guided-bomb-successfully-tested-from-iaf-aircraft/articleshow/61486456.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/glide-bomb-successfully-tested-to-be-inducted-soon/1/1081730.html