किदानगूर राम चक्यार (निधन)

Kidangoor Rama Chakyar (died)

प्रश्न-किदानगूर राम चक्यार किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(a) राजनीति
(b) नाट्य मंचन
(c) फिल्म जगत
(d) समाज सुधार
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 सितंबर, 2015 को प्रसिद्ध नृत्य-मंचनकर्ता श्री किदानगूर राम चक्यार का निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे।
  • वे कुटियाट्टम के प्रतिपादक थे, कुटियाट्टम एक नाट्य परंपरा है।
  • उन्हें केरल कलामंडलम, केरल संगीत नाटक अकादमी द्वारा सम्मानित किया गया।
  • उन्हें वर्ष 2004 का संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भी प्रदान किया  जा चुका है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=126629
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39765
http://www.business-standard.com/article/government-press-release/dr-mahesh-sharma-condoles-the-demise-of-eminent-kutiyattam-exponent-guru-115090400619_1.html