भारत और मॉरीशस के मध्य स्टॉक एक्सचेंज समझौता

Agreement between India and Mauritius Stock Exchange

प्रश्न-03 सितंबर, 2015 को ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया’ (NSE) द्वारा निम्नलिखित में किसके साथ समझौता-ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) स्टॉक एक्सचेंज ऑफ मॉरीशस
(b) टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज
(c) सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 03 सितंबर, 2015 को ‘नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया’ (NSE) और ‘स्टॉक एक्सचेंज ऑफ मॉरीशस’ (SEM) के मध्य समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि समझौता-ज्ञापन का उद्देश्य दोनों संस्थानों के मध्य गहरे और अधिक रणनीतिक संबंध को बढ़ावा देना।
  • ज्ञान साझा करने की प्रणाली के विकास को सुविधाजनक बनाना और एनएसई और एसएमई के वृद्धि और विकास के लिए आपसी सहयोग को विकसित करना है।
  • ध्यातव्य है कि समझौता-ज्ञापन में सहयोग के क्षेत्रों में शिक्षा, प्रशिक्षण और प्रतिभूति बाजार में ज्ञान हस्तांतरण, उत्पाद का विकास, निगरानी और जांच के क्षेत्रों में क्षमता का विकास करना शामिल है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ianslive.in/index.php?param=news/India_Mauritius_ink_deal_over_stock_exchanges-487503/BUSINESS/5
http://www.business-standard.com/article/news-ians/india-mauritius-ink-deal-over-stock-exchanges-115090300579_1.html
http://www.ibn7.com/business/item/114974-india-mauritius-ink-deal-over-stock-exchanges
http://www.livehindustan.com/news/business/businessnews/article1-Indiathe-National-Stock-ExchangeMauritius-MoUsigned-45-45-493146.html/