एशियन हार्मोनाइजेशन वर्किंग पार्टी (AHWP) का 22वां सम्मेलन

22nd AHWP conference

प्रश्न-4-8 दिसंबर, 2017 के मध्य एशियन हार्मोनाइजेशन वर्किंग पार्टी (एएचडब्ल्यूपी) का 22वां सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) अहमदाबाद
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 4-8 दिसंबर, 2017 के मध्य एशियन हार्मोनाइजेशन वर्किंग पार्टी (AHWP) का 22वां सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने इस सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस पांच दिवसीय सम्मेलन का आयोजन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के सहयोग से केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) और राष्ट्रीय औषधि नियामक प्राधिकरण (एनडीआरए) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एशिया और उसके बाहर के क्षेत्रों में चिकित्सीय उपकरणों के नियमन के अभिसरण और एकरूपता के लिए दृष्टिकोण विकसित करने हेतु सुझाव देना तथा नियामकों एवं इस उद्योग के बीच ज्ञान तथा विशेषज्ञता के आदान-प्रदान में सुविधा प्रदान करना है।
  • ज्ञातव्य है कि 30 सदस्य देशों तथा उद्योग के सदस्यों के राष्ट्रीय नियामकों की एशियन हार्मोनाइजेशन वर्किंग पार्टी का गठन वर्ष 1999 में स्वैच्छिक लाभ निरपेक्ष संगठन के तौर पर किया गया था।
  • इसका उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय चिकित्सीय उपकरण नियामक मंच (आईएमडीआरएफ) द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप एशिया और अन्य क्षेत्रों में चिकित्सीय उपकरणों के नियमन पर नियामक एकरूपता को बढ़ावा देना है।
  • एएचडब्ल्यूपी कई संगठनों के साथ मिलकर कार्य करता है, जैसे-अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) तथा आईएमडीआरएफ।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=174105
http://www.ahwp.info/sites/default/files/ahwp-files/6_Events___Announcements/AHWP%20Schedule%2027-11-2017_checked_CL%20R4c.pdf