एलआईसी द्वारा आधार आधारित दो नई पॉलिसी लांच

LIC launches two Aadhaar based policies

प्रश्न-हाल ही में भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आधार कार्ड धारकों के लिए आधार स्तंभ प्लान शुरू किया गया है। यह प्लान किसके लिए शुरू किया गया है?
(a) महिलाओं के लिए
(b) पुरुषों के लिए
(c) बच्चों के लिए
(d) महिला एवं पुरुष दोनों के लिए
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2017 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा आधार कार्ड धारकों के लिए दो बंदोबस्ती (Endowment) बीमा योजना की शुरूआत की गयी।
  • एक का नाम आधार शिला और दूसरे का नाम आधार स्तंभ है।
  • आधार शिला योजना विशेष रूप से महिलाओं के लिए है।
  • पुरुषों के लिए योजना आधार स्तंभ प्रारंभ की गयी है।
  • आधार स्तंभ योजना के तहत मृत्यु पर बीमित राशि 100 प्रतिशत है।
  • आधार शिला योजना के लिए मूल बीमित राशि का 110 प्रतिशत है।
  • दोनों प्लान में निम्नलिखित समानताएं हैं:-
  • आयु संबंधी पात्रता 8-55 वर्ष है।
  • बीमा राशि न्यूनतम 75,000 और अधिकतम 3,00,000 तक।
  • बीमा अवधि-10-20 वर्ष
  • योजना परिपक्वत पर अधिकतम आयु-70 वर्ष
  • दोनों योजना बिना किसी स्वास्थ्य परीक्षण के मानक स्वस्थ जीवन के लिए उपलब्ध।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/lic-launches-two-aadhaar-based-policies-4626343/
http://indiatoday.intoday.in/story/lic-launches-two-aadhaar-based-policies/1/936876.html
http://www.jagran.com/uttarakhand/nainital-15915382.html