‘ऊर्जा बैंकिंग’ तंत्र

India and Nepal have agreed to establish an energy banking mechanism.

प्रश्न-निम्न में किस देश के साथ भारत ने ‘ऊर्जा बैंकिंग’ तंत्र स्थापित करने पर सहमति व्यक्ति की है?
(a) नेपाल
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) चीन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 जनवरी, 2019 को भारत और नेपाल ने एक ऊर्जा बैंकिंग तंत्र को स्थापित करने पर सहमति व्यक्त की है।
  • नेपाल के ‘पोखरा शहर’ में नेपाल व भारत के ऊर्जा सचिवों के मध्य हुए बैठक में यह समझौता किया गया।
  • इस तंत्र के माध्यम से मानसून के मौसम में नेपाल अधिशेष बिजली का निर्यात कर सकेगा तथा सर्दियों के मौसम में, ऊर्जा मांग में वृद्धि के दौरान बिजली का आयात कर सकेगा।

लेखक-सचिन कुमार वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://energy.economictimes.indiatimes.com/news/power/nepal-india-to-set-up-energy-banking-to-utilise-surplus-electricity/67688944