उझ और बसंतर पुल

Raksha Mantri Inaugurates Ujh and Basantar Bridges in J&K
प्रश्न-20 जुलाई, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किस राज्य में निर्मित उझ पुल और बसंतर पुल का उद्घाटन किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया?
(a) राजस्थान
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) झारखंड
(d) छत्तीसगढ़
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 20 जुलाई, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में निर्मित उझ पुल (1 किमी.) (Ujh Bridge) और सांबा जिले में निर्मित बसंतर (Basantar)  पुल (लंबाई 617.4 मीटर) का उद्घाटन किया और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इन दोनों पुलों का निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा प्रोजेक्ट संपर्क के तहत किया गया है।
  • उझ पुल की लंबाई 1 किमी. है जो सीमा सड़क संगठन द्वारा निर्मित सबसे लंबा पुल है।
  • यह पुल बसंतारनाला पर राजपुरा-मडवाल-पंगादुर-फूलपुर मार्ग पर स्थित है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=192030

https://timesofindia.indiatimes.com/india/two-strategically-important-bridges-near-ib-inaugurated/articleshow/70308195.cms