सोनाली

Sonali
प्रश्न-किस देश के वैज्ञानिकों ने जूट फाइबर को कम लागत वाले जैव क्षरण योग्य सेल्युलोज शीट में बदलने हेतु ‘सोनाली’ नामक एक विधि विकसित की है?
(a) भारत
(b) बांग्लादेश
(c) चीन
(d) उज्बेकिस्तान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 23 जुलाई, 2019 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार बांग्लादेश के वैज्ञानिकों ने जूट फाइबर को कम लागत वाले जैव क्षरण योग्य सेल्युलोज शीट में बदलने की एक विधि विकसित की है।
  • इस विधि का नाम ‘सोनाली’ रखा गया है।
  • ‘सोनाली’ को विकसित करने वाली टीम के नेतृत्वकर्ता बांग्लादेश जूट मिल्स कॉरपोरेशन के वैज्ञानिक सलाहकार मुबारक अहमद खान के अनुसार अविष्कार किए गए जूट फाइबर और प्लास्टिक के भौतिक गुणों में काफी समानता है।
  • सोनाली से बने इको-फ्रेंडली जूट पॉली बैग का उपयोग कपड़ों और फूड पैकेजिंग के काम में किया जा सकता है।
  • यह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है।
  • अप्रैल, 2019 में बांग्लादेश सरकार ने इन बैगों के बड़े पैमाने पर उत्पादन में सहायता प्रदान करने हेतु अपने जलवायु परिवर्तन कोष से 9 लाख डॉलर की राशि मंजूरी की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=368994

http://www.ddinews.gov.in/sci-tech/plastic-jute-material-developed-bangladesh