ई श्रीधरन

E. Sreedharan

प्रश्न-भारतीय इंजीनियरिंग सेवा (आई.ई.एस.) से संबद्ध रहे प्रख्यात सिविल इंजीनियर ईश्रीधरन निम्न लिखित में से किस नाम से लोकप्रिय हैं-
(a) मिसाइल मैन
(b) आयरन मैन
(c) मेट्रो मैन
(d) माउंटेन मैन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 18 सितंबर, 2015 को दिल्ली मेट्रो द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ई श्रीधरन जो कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मुख्य सलाहकार हैं को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा परिवहन (Sustainable Transport) पर संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह में आमंत्रित किया गया है।
  • टिकाऊ परिवहन पर उच्च स्तरीय सलाहकार समूह (HLAG-ST) की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा 8 अगस्त, 2014 को की गयी थी।
  • श्री श्रीधरन ने जिन्होंने वर्ष 1995-2012 के बीच दिल्ली मेट्रो रेल के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्य किया था, ने श्री बान-की मून के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।
  • भारत के दूसरे उच्चस्तरीय नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से वर्ष 2008 में सम्मानित हुए श्रीधरन को दिल्ली मेट्रो रेल परियोजना में उनके सराहनीय कार्य के कारण विशेष ख्याति प्राप्त हुई।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/cities/Thiruvananthapuram/e-sreedharan-to-join-un-advisory-group/article7667146.ece
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-09-18/news/66677353_1_metro-man-e-sreedharan-united-nations-delhi-metro-rail-corporation
http://indiatoday.intoday.in/story/metro-man-e-sreedharan-in-un-high-level-advisory-group/1/476903.html