आरबीआई द्वारा आवास वित्त प्रतिभूतिकरण बाजार के विकास पर समिति का गठन

प्रश्न-29 मई, 2019 को आरबीआई ने किसकी अध्यक्षता में आवास वित्त प्रतिभूतिकरण बाजार के विकास पर एक समिति का गठन किया?
(a) डॉ. हर्षवर्धन
(b) चंदन सिन्हा
(c) नरेश ठक्कर
(d) प्रांजल भंडारी
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 29 मई, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक (R.B.I.) ने आवास वित्त प्रतिभूतिकरण बाजार के विकास पर एक अध्यक्ष समेत 6 सदस्यीय समिति का गठन किया।
  • बैन एंड कंपनी के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. हर्षवर्धन इस समिति के अध्यक्ष होंगे।
  • यह समिति वर्तमान में मौजूद विनियमों सहित बंधक समर्थित प्रतिभूतिकरण की मौजूदा स्थिति की समीक्षा करेगी और उसे अंतरराष्ट्रीय मानदंडो के साथ उपर्युक्त रूप से संरेखित करने के लिए विशिष्ट सिफारिशें करेगी।
  • समिति अगस्त, 2019 के अंत तक अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=47156
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/rbi-constitutes-committee-to-review-mortgage-securitisation/article27296872.ece