आपातकालीन हेल्पलाइन सं. 112

Goa replaces traditional 100 dial with new 112
प्रश्न- 9 अक्टूबर, 2019 को भारत के किस राज्य द्वारा पारंपरिक आकस्मिक हेल्पलाइन सं. 100 के स्थान पर एकीकृत आकस्मिक हेल्पलाइन सं. 112 लागू किया गया?
(a) तमिलनाडु
(b) उत्तर प्रदेश
(c) गोवा
(d) गुजरात
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9 अक्टूबर,  2019 को गोवा सरकार द्वारा पारंपरिक आकस्मिक हेल्पलाइन सं. 100 से स्थान पर नई एकीकृत आपातकालीन हेल्पलाइन सं. 112, पुलिस, दमकल एवं चिकित्सकीय आकस्मिकता हेतु शुरू किया गया।
  • आकस्मिक हेल्पलाइन सं. 112 के प्रथम चरण की सेवा के अंतर्गत केवल पुलिस विभाग आएगा। द्वितीय चरण में दमकल एवं चिकित्सकीय सेवाएं इससे जोड़ी जाएंगी।
  • आकस्मिक हेल्पलाइन सं. 112 केंद्रीय गृह मंत्रालय की सहायता से शुरू किया गया है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/goa-replaces-traditional-100-dial-with-new-112-1607532-2019-10-09

http://www.newindianexpress.com/nation/2019/oct/09/goa-replaces-emergency-number-from-traditional-100-dial-with-new-112-2045095.html

https://timesofindia.indiatimes.com/city/goa/now-dial-112-if-you-need-any-aid-in-state/articleshow/71512140.cms