अम्मा टू-व्हीलर योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य में अम्मा टू-व्हीलर योजना शुरू की गई है?
(a) कर्नाटक
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) पुडुचेरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अम्मा टू-व्हीलर योजना का चेन्नई, तमिलनाडु में शुभारंभ किया।
  • इस योजना की शुरूआत तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की 70वीं जयंती के अवसर पर की गई है।
  • इस योजना के तहत महिलाओं द्वारा टू-व्हीलर खरीदने पर उसकी कीमत पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी या 25,000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के तहत इस वर्ष 1 लाख महिलाओं को कवर किया जाएगा।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने 5 महिलाओं को टू व्हीलर गाड़ी प्रदान की।
  • प्रधानमंत्री ने राज्य में 70 लाख वृक्षारोपण करने के कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया।
  • इस कार्यक्रम के तहत अंतिम 6 वर्षों में राज्य में 3.99 करोड़ वृक्षारोपण किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/national/tamil-nadu/pm-modi-launches-amma-2-wheeler-scheme/article22847143.ece
https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/pm-narendra-modi-launches-subsidised-amma-two-wheeler-scheme-in-tamil-nadu/articleshow/63058249.cms
https://www.ndtv.com/india-news/pm-modi-launches-subsidised-amma-two-wheeler-scheme-in-tamil-nadu-1816785
https://www.hindustantimes.com/india-news/pm-modi-launches-subsidised-amma-two-wheeler-scheme-in-tamil-nadu/story-ZwYyXwtYLRcIknGJV7AwJM.html