भारत-द. अफ्रीका पुरुष टी-20 सीरीज

प्रश्न-हाल ही में संपन्न भारत और दक्षिण अफ्रीका के तीन मैचों की टी-20 सीरीज में किसे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया?
(a) एबी डिविलियर्स
(b) विराट कोहली
(c) भुवनेश्वर कुमार
(d) सुरेश रैना
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य तीन मैचों की टी-20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका में संपन्न। (18-24 फरवरी, 2018)
  • भारत ने यह सीरीज 2-1 से जीती।
  • 24 फरवरी, 2018 को इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से पराजित किया।
  • इस मैच में सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
  • भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को इस सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • अंतिम मैच में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की।

संबंधित लिंक
http://www.espncricinfo.com/series/18065/report/1122287/south-africa-vs-india-3rd-t20i-ind-sa-2017-18
https://www.hindustantimes.com/cricket/live-cricket-score-india-vs-south-africa-3rd-t20-match-commentary-scorecard-venue-newlands-cape-town-today/story-OYp8S22c0pxfKi5QCgbAvO.html
https://www.deccanchronicle.com/sports/cricket/240218/live-cricket-score-south-africa-vs-india-3rd-t20-virat-kohli-ms-dhoni.html
https://timesofindia.indiatimes.com/sports/cricket/india-in-south-africa/live-cricket-updates-india-vs-south-africa-3rd-t20i-cape-town-india-lose-rohit-sharma-early/articleshow/63058781.cms
https://hindi.firstpost.com/sports/cricket/india-vs-south-africa-3rd-t20-match-report-team-india-sealed-the-series-sd-91950.html
https://en.wikipedia.org/wiki/Indian_cricket_team_in_South_Africa_in_2017%E2%80%9318