उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गोबर गैस संयंत्र

प्रश्न-उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा गोबर गैस संयंत्र किस जिले में स्थित है?
(a) आगरा
(b) मथुरा
(c) झांसी
(d) वाराणसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी, 2018 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े गोबर गैस संयंत्र का बरसाना, मथुरा में उद्घाटन किया।
  • इसके साथ ही उन्होंने बिमटेक फाउंडेशन एवं रंगनाथन सोसायटी फॉर सोशल वेलफेयर द्वारा संचालित बिड़ला पुस्तकालय का भी शुभारंभ किया।
  • इस कार्यक्रम का आयोजन माता जी गौशाला में किया गया।
  • माताजी गौशाला स्थित प्रदेश के सबसे बड़े 1350 घन मीटर क्षमता वाले गोबर संयंत्र में प्रतिदिन लगभग 30-40 टन गोबर का उपयोग करके उपलब्ध बायोगैस से 80-80 किलोवाट क्षमता के दो जनरेटर संचालित किए जा रहे हैं।
  • इस गोबर गैस संयंत्र के प्रभारी सुनील सिंह हैं।
  • ज्ञातव्य है कि माता जी गौशाला में 45 हजार गोवंश का व्यवस्थित ढंग से पालन पोषण किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
http://parichaytimes.info/blog/2018/02/27/inaugurated-uttar-pradeshs-largest-gobar-gas-plant-in-barasana/
https://www.knews.in/detail?id=10667