अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस

International Literacy Day
प्रश्न-8 सितंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष इस दिवस का मुख्य विषय क्या था?
(a) साक्षरता और बहुभाषावाद
(b) साक्षरता और सतत विकास
(c) साक्षरता और लिंग समानता
(d) साक्षरता और जलवायु परिवर्तन
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 8 सितंबर, 2019 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस’ (International Literacy Day) मनाया गया।
  • मुख्य विषय (Theme)-‘साक्षरता और बहुभाषावाद’ (Literacy and Multilingualism)।
  • उल्लेखनीय है कि वर्ष 1965 में यूनेस्को (UNESCO) ने प्रतिवर्ष ‘8 सितंबर’ को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थीं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://en.unesco.org/commemorations/literacyday

https://www.un.org/en/events/literacyday/background.shtml