अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस

International Day of Rural Women

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस कब मनाया जाता है?
(a)  14 अक्टूबर
(b) 12 अक्टूबर
(c)  15 अक्टूबर
(d) 16 अक्टूबर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 15 अक्टूबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ (International Day of Rural Women) मनाया गया।
  • वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्य विषय (Theme) – ‘‘लैंगिक समानता और ग्रामीण महिलाओं और लड़कियों के सशक्तीकरण के लिए सतत आधारभूत संरचना, सेवाएं और सामाजिक सुरक्षा’’ (Sustainable infrastructure, services and social protection for gender equality and the empowerment of rural women and girls) है।
  • इस दिवस का उद्देश्य कृषि विकास, ग्रामीण विकास खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण गरीबी उन्मूलन में महिलाओं के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करना है।




  • ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं एवं लड़कियां बहुआयामी गरीबी से पीड़ित हैं।
  • जबकि वैश्विक स्तर पर अत्यधिक गरीबी कम हो गई है, फिर भी विश्व के 1 अरब (Billion) लोग गरीबी की अस्वीकार्य परिस्थितियों में जी रहे हैं जो ग्रामीण क्षेत्रों में अत्यधिक केंद्रित है।
  • उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 18 दिसंबर, 2007 को इस दिवस को मनाने की घोषणा की गई थी।

लेखक – विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
http://www.un.org/en/events/ruralwomenday/
http://www.un.org/womenwatch/feature/idrw/index-2008.html