17वां विश्व संस्कृत सम्मेलन, 2018

प्रश्न-9-13 जुलाई, 2018 के मध्य ‘17वां विश्व संस्कृत सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) जयपुर
(b) नई दिल्ली
(c) वैंकूवर
(d) बैंकाक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9-13 जुलाई, 2018 के मध्य ‘17वां विश्व संस्कृत सम्मेलन’ (17th World Sanskrit Conference) वैंकूवर, कनाडा में आयोजित किया जा रहा है।
  • केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस पांच दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य विश्वभर में लोगों द्वारा संस्कृत भाषा को बढ़ावा देना, संरक्षित करना एवं व्यवहार में लाना है।
  • सम्मेलन में 500 से अधिक विद्वान एवं 40 से अधिक देशों के शिष्टमंडल भाग लेंगे। सम्मेलन के दौरान विभिन्न विषयों पर 500 से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत किए गए।
  • ज्ञातव्य है कि विश्व संस्कृत सम्मेलन का आयोजन विश्व भर के विभिन्न देशों में प्रति तीन वर्ष में एक बार किया जाता है।
  • 16वें विश्व संस्कृत सम्मेलन का आयोजन 28 जून से 2 जुलाई, 2015 को बैंकाक, थाइलैंड में आयोजित किया गया था।
  • 18वां विश्व संस्कृत सम्मेलन वर्ष 2021 में कैनबरा, ऑस्ट्रेलिया में प्रस्तावित है।
  • प्रथम विश्व संस्कृत सम्मेलन वर्ष 1972 में नई दिल्ली में आयोजित किया गया था।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180459
http://ddnews.gov.in/hi/national/%E0%A4%95%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80%E0%A4%AF-%E0%A4%AE%E0%A4%82%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B6-%E0%A4%9C%E0%A4%BE%E0%A4%B5%E0%A4%A1%E0%A5%87%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%95%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A1%E0%A4%BE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-17%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B5-%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%95%E0%A5%83%E0%A4%A4-%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A4%A8-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A5%87-%E0%A4%89%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%98%E0%A4%BE%E0%A4%9F%E0%A4%A8