कृषि एवं मनरेगा के संबंध में नीति आयोग की उपसिमिति की पहली बैठक

प्रश्न-हाल ही में नई दिल्ली में कृषि एवं मनरेगा के संबंध में नीति आयोग की उपसमिति की पहली बैठक किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुई?
(a) शिवराज सिंह चौहान
(b) योगी आदित्यनाथ
(c) नीतिश कुमार
(d) चंद्रबाबू नायडू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 12 जुलाई, 2018 को कृषि एवं मनरेगा के संबंध में नीति आयोग की उपसमिति की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इस बैठक की अध्यक्षता मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की।
  • बैठक में बिहार और गुजरात के मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से और पश्चिम बंगाल एवं आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पत्र के माध्यम से अपने सुझाव प्रेषित किए।
  • बैठक में किसानों की आय को दोगुना करने में मनरेगा की भूमिका, कृषि में लगात कम करने, उत्पादन में वृद्धि और फसल नुकसान की भरपाई जैसे संवदेनशील मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • इसमें कृषि को लाभकारी व्यवसाय बनाने तथा किसानों की आय दोगुना करने में मनरेगा की भूमिका पर विस्तार से विचार-विमर्श हेतु विभिन्न राज्यों में कार्यशालाएं आयोजित किए जाने का निर्णय किया गया।
  • इस संदर्भ में 6 अगस्त, 2018 को भोपाल और उसके बाद अन्य राज्यों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा।
  • इस उपसमिति की अगली पुनः बैठक 31 अगस्त को दिल्ली में आयोजित होगी।
  • इस बैठक में समिति के निर्णयों का ड्राफ्ट तैयार किया गया।
  • इस ड्राफ्ट के आधार पर समिति अपनी अंतिम रिपोर्ट नीति आयोग को प्रस्तुत करेगी।
  • उक्त समिति का गठन राष्ट्रीय स्तर पर कृषि में मनरेगा की भूमिका पर समन्वित नीतिगत दृष्टिकोण एवं संस्तुतियां प्राप्त करने हेतु किया गया है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180712N1&LocID=1
https://hindi.business-standard.com/storypage.php?autono=149791