महिला सुरक्षा योजना हेतु 2919.55 करोड़ रुपये की मंजूरी

प्रश्न-हाल ही में गृहमंत्रालय द्वारा महिला सुरक्षा योजना हेतु अनुमोदित राशि के संबंध में क्या सही है/हैं?
(1) यह राशि 8 मुख्य शहरों के लिए आवंटित की गई है।
(2) इसके अंतर्गत सर्वाधिक राशि लखनऊ एवं न्यूनतम राशि दिल्ली हेतु आवंटित की गई।
(3) यह राशि निर्भया फंड के अंतर्गत आवंटित की गई है।
कूटः

(a) केवल 1
(b) 1 एवं 2
(c) 2 एवं 3
(d) 1 एवं 3
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 9 सितंबर, 2018 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशेष महिला सुरक्षा कार्यक्रम के तहत 8 मुख्य शहरों में ‘पब्लिक पैनिक बटन’ एवं ‘महिला पेट्रोलिंग टीम’ की नियुक्ति की घोषणा की।
  • इस कार्य के लिए मंत्रालय द्वारा 2,919.55 करोड़ रुपये की धनराशि ‘निर्भया फंड’ के तहत अनुमोदित कर दिया गया है।
  • यह कार्यक्रम वर्ष 2018-19 से 2020-21 तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बंगलुरू, हैदराबाद, अहमदाबाद और लखनऊ में कार्यान्वित किया जाएगा।
  • इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली के लिए 663.67 करोड़ रुपये, मुंबई के लिए 252 करोड़ रुपये, चेन्नई के लिए 425.06 करोड़ रुपये, अहमदाबाद के लिए 253 करोड़ रुपये, कोलकाता के लिए 181.32 करोड़ रुपये, बंगलुरू के लिए 667 करोड़ रुपये, हैदराबाद के लिए 282.50 करोड़ रुपये तथा लखनऊ के लिए 195 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।
  • इस कार्यक्रम के तहत गश्ती दल में केवल महिलाओं शी टीम की तरह) की नियुक्ति की जाएगी तथा आधुनिक सुविधाओं से लैस ‘अभयम’ वाहन द्वारा त्वरित एवं प्रभावी प्रतिक्रिया में मदद मिलेगी।

लेखक ललिन्द्र कुमार

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/public-panic-buttons-all-women-police-teams-in-8-cities-soon-as-mha-sanctions-rs-3-000-cr-118090900214_1.html
https://www.dtnext.in/News/TopNews/2018/09/09134639/1087827/Public-panic-buttons-allwomen-police-teams-in-8-cities-.vpf